माँ भारती के अमर सपूत तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर जनसेवी अजय सोनकर ने किया नमन
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- अपने अद्वितीय रण कौशल से अंग्रेजों को धूल चटाने वाले वीर तात्या टोपे जी का सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं माँ भारती के अमर सपूत रामचंद्र पांडुरंग टोपे (तात्या टोपे) जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- माँ भारती के वीर सपूत, 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक, वीर योद्धा रामचंद्र पांडुरंग टोपे (तात्या टोपे) जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन!
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- अपने अद्वितीय रण कौशल से अंग्रेजों को धूल चटाने वाले वीर तात्या टोपे जी का सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। आपके साहस और बलिदान की गौरवगाथा सदैव देश की भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।