बेखौफ चोरों ने पुलिस कर्मी के घर को बनाया निशाना

रानीखेत। बेखौफ चोरों ने पुलिस कर्मी के घर को निशाना बना करीब साढ़े तीन लाख के जेवरात उड़ा लिए। वारदात को बदमाशों ने रात में अंजाम दिया। घटना के पीछे फेरी वालों का हाथ होने की आशंका है।
मामला विकासखंड के देघाट स्थित पपड़िया गांव का है। बागेश्वर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल प्रकाश भतरौजी के गांव में दो मकान हैं। बीती रात पुलिस कर्मी के पिता वासुदेव भतरौजी व माता दूसरे मकान में सोने चले गए। निचले क्षेत्र में पुराना घर बंद था। मध्यरात्रि बाद चोरों ने बंद पड़े इस मकान को निशाना बना दिया।
मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ चोर भीतर घुसे। बैडरूम में मास्टर की से अलमारी का ताला खोल वहां रखे दो जोड़ी कान के झुमके, नथ, मंगलसूत्र, मांगटीका, अंगूठी व दस हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए। जाते जाते चोर जेवरात के डिब्बे कमरे में ही फेंक गए।
तड़के लगभग तीन बजे गृहस्वामी वासुदेव को बंद पड़े मकान के बाहर आहट का अहसास हुआ, लेकिन जंगली जानवर के भय से वह बाहर नहीं निकले। कुछ देर बाद लाइट जला कर मौके की ओर गए तो घर का दरवाजा खुला व ताला टूटा देख होश उड़ गए। भीतर कमरे में अलमारी से जेवरात गायब थे। तत्काल बागेश्वर पुलिस में तैनात पुत्र को सूचना दी। साथ ही राजस्व पुलिस को तहरीर दे दी गई है।