जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने दी दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि आज दुर्गा महाष्टमी है। नवरात्रि के आठवें दिन को महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। वैसे तो नवरात्रि में हर दिन खास होता है, लेकिन अष्टमी तिथि का विशेष महत्व माना गया है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी (महाष्टमी) के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी (महाष्टमी) के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस नवरात्रि मां दुर्गा आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें व आप सभी पर अपनी कृपा बरसाएं यही प्रार्थना है।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि आज दुर्गा महाष्टमी है। नवरात्रि के आठवें दिन को महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। वैसे तो नवरात्रि में हर दिन खास होता है, लेकिन अष्टमी तिथि का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती जाती है। साथ ही माता रानी के भक्त बहुत ही भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ महाष्टमी मनाते हैं। कई लोग इस दिन कन्या पूजन भी करते हैं। इस वर्ष 5 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है।