Breaking NewsUttarakhand

सहसपुर क्षेत्र से प्रबल दावेदार बनकर उभरीं लक्ष्मी अग्रवाल

देहरादून। उत्तराखण्ड की राजनीति में तेजी से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी लक्ष्मी अग्रवाल को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। समाज के प्रति सेवाभाव और सच्ची निष्ठा से आम जनता के दुखदर्द बांटकर ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। मृदुभाषी एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली जनप्रिय लक्ष्मी अग्रवाल ने बीते महज कुछ ही वर्षों में राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है।

यदि उनके जनसेवा से लेकर राजनीतिक सफर की ही बात करें तो आम जनता की तकलीफों को अपना समझने वाली लक्ष्मी अग्रवाल के मन में छोटी उम्र से ही समाज के लिए कुछ करने की चाह उमड़ रही थी। उनकी शुरू से ये प्रबल ईच्छा थी कि वे जनहित के लिए कुछ करें जिससे गरीब, वंचित और शोषित लोगों का भला हो सकें। अपने इन्हीं उच्च विचारों और जज्बे के साथ उन्होंने समाजसेवा के कार्य करने शुरू कर दिये।

विवाहोपरान्त उनके पति पीके अग्रवाल ने उनके जज्बे को सराहा और उन्हें भरपूर सहयोग दिया। तत्पश्चात वे राजनीतिक क्षेत्र में आ गईं। गौरतलब है कि उनके पति श्री पीके अग्रवाल स्वयं भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े राजनेता के रूप में अपनी अलग पहचान रखते हैं। वे पिछले काफी वर्षों से राजनीति के क्षेत्र में आम जनता को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। राजनेता होने के साथ ही एक सच्चे समाज सेवक के रूप में उन्होंने अपना अलग मुकाम बनाया है। लक्ष्मी अग्रवाल ने भी उन्हीं के मार्गदर्शन में राजनीति के क्षेत्र में अपना पहला कदम बढ़ाया।

यदि लक्ष्मी अग्रवाल की राजनीतिक सफलता की ही बात करें तो राजधानी देहरादून समेत पूरे उत्तराखण्ड की जनता आज उन्हें तेजी से उभरती हुई नेत्री के रूप में पहचानती है। जपनद देहरादून के सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में लक्ष्मी अग्रवाल ने जनसेवा के कार्यों को इस हद तक बढ़-चढ़कर अंजाम दिया है कि वहां की जनता उन्हें ‘रानी लक्ष्मीबाई’ की तरह ही मानने लगी। जिस प्रकार रानी लक्ष्मीबाई ने देशहित के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था, ठीक उसी प्रकार की भावना से लक्ष्मी अग्रवाल ने भी सहसपुर क्षेत्र की जनता के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किये हैं। वे सदैव समाजसेवा के कार्यों में आगे बढ़कर हिस्सा लेती हैं।

भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य एवं पदाधिकारी के तौर पर कार्य करते हुए वे पार्टी के हितों के लिए भी कार्य करती रहती हैं, साथ ही भाजपा द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में भी शामिल रहती हैं। अपनी इसी सक्रियता के चलते उन्होंने सहसपुर क्षेत्र में अनेकों सामाजिक व जनसेवा के कार्य किये हैं। लक्ष्मी अग्रवाल अक्सर सहसपुर क्षेत्र के दुर्गम ग्रामीण इलाकों के दौरों पर निकल जाया करती हैं। वहां वे आम जनता के बीच पंहुचकर उनकी समस्याओं को सुनती हैं तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करती हैं। अपने इन्हीं प्रयासों के चलते तथा आम जनता को राहत पंहुचाने के उद्देश्य से उन्होंने कईं बार चिकित्सा शिविरों का आयोजन करवाया जहां मरीजों का निःशुल्क चेकअप व उपचार किया गया।

क्षेत्र की छोटी-बड़ी हर समस्याओं को उठाकर शासन स्तर तक ले जाना व उनका समाधान निकालने के अनगिनत कार्य लक्ष्मी द्वारा करवाये गये हैं। समय-समय पर क्षेत्र में धार्मिक आयोजन करवाना तथा धार्मिक स्थलों के निर्माण व रखरखाव करवाने से भी वे नहीं चूकीं। अपनी इसी कार्यश्ौली के बल पर लक्ष्मी अग्रवाल सहसपुर विधानसभा सीट से एक प्रबल दावेदार के तौर पर उभरी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में सहसपुर सीट से लक्ष्मी अग्रवाल अपना भाग्य आजमाने जा रही हैं। जनता के रूझान को देखते हुए उनका सफल होना तय माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button