सोंग बाँध को लेकर कवायद हुई तेज, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सौंग बांध पर सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देहरादून में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने में अहम साबित होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नए निकाय क्षेत्रों में दस वर्ष तक हाउस टैक्स न लेने की बात को भी दोहराया। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं की नियमित रूप से निगरानी के लिए जिला स्तर पर संबंधित जिलाधिकारी व शासन स्तर पर सचिव अमित नेगी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।
शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देहरादून जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्वीकृत किए गए कार्यो पर पूरी गंभीरता और समयबद्ध तरीके से काम किया जाए। देहरादून में पेयजल के लिहाज से अहम सौंग बांध परियोजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इसका फिजीबिलिटी सर्वे पूरा कर लिया गया है। जिओलॉजिकल, टेक्नीकल व हाइड्रोलॉजिकल अध्ययन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने रिस्पना नदी पर 22 जुलाई को प्रस्तावित पौधरोपण कार्यक्रम की सभी तैयारियों पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए स्कूली बच्चों को भी प्रेरित किया जाए। बताया गया कि इस दिन देहरादून में दो लाख 75 हजार पौधे लगाए जाने प्रस्तावित हैं। इसमें सभी विभागों का सहयोग लिया जाएगा। स्कूली बच्चों को फलदार वृक्ष दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को बिंदाल नदी से सिल्ट को हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी सीवरेज योजनाएं बनाई जाएं, उसमें सीवरेज लाइन बिछाने से पहले ट्रीटमेंट प्लांट बनाना सुनिश्चित किया जाए। मन्नूगंज नाला ढकने के कारण बरसात का पानी घरों में घुसने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का परीक्षण किया जाए कि नाले को ढका जाना कितना उचित है।
बैठक में प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, विधायक हरबंश कपूर, गणेश जोशी, मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ, सहदेव सिंह पुंडीर, खजानदास, विनोद चमोली के अलावा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह अपर मुख्य अधिकारी ओमप्रकाश समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।