सोनू डांगर जैसी महिलाएं समाज के लिए जहरीली नागिन..ऐसी महिलाओं का होना चाहिए पूर्ण सामाजिक बहिष्कार: आज़ाद अली
देहरादून। इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
गौरतलब है कि गुजरात के राजकोट की रहने वाली एक महिला सोनू डागर उर्फ ऊषा डागर ने इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया व इस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट व शेयर किया। जिस वजह से मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच रोष व्याप्त है।
आज़ाद अली ने इस विषय पर अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मिलकर उक्त महिला के विरुद्ध देहरादून कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
वहीँ आज़ाद अली ने अपना अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सोनू डागर जैसी महिलाओं को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। सोनू डागर जैसी महिलाये समाज के लिए जहरीली नागिन की तरह हैं। जो समाज में नफरत का ज़हर फैला रही हैं। ऐसी महिलाओं का पूर्ण सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।
आज़ाद अली ने मांग की है कि आरोपी महिला के विरुद्ध रासुका के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उक्त महिला को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून उसे सख्त से सख्त सज़ा दे। जिससे दोबारा कोई ऐसी हिमाकत करने की कोशिश न करे। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य कर सोनू डागर नामक महिला ने पूरी नारी जाति का अपमान व उन्हें बदनाम करने का कार्य किया है।