उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए मुश्किल पैदा करेंगे सपा-बसपा, दोनों पार्टियों ने कसी कमर
देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के लिए बसपा के साथ ही समाजवादी पार्टी भी मुश्किलें पैदा करेगी। सपा ने कांग्रेस से गठबंधन होने की सूरत में राज्य की हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर दावा पेश किया है। गठबंधन कामयाब न होने की स्थिति में पांचों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की भी तैयारी है।
प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है। आगामी चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती पहले ही कांग्रेस या इंडिया गठबंधन में शामिल होने से इंकार कर चुकी हैं। उन्होंने 20 जनवरी को प्रदेश के नेताओं की बैठक बुलाकर आगामी चुनाव में पांचों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी को लेकर निर्देश भी दे दिए हैं। बसपा ने इसकी तैयारी तेज कर दी है।
हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर बसपा का वोटबैंक कई विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत माना जाता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा को प्रदेश में भले ही सभी सीटों पर हार मिली थी लेकिन 2,16,755 यानी 4.53 प्रतिशत वोट मिले थे। इससे पहले 2014 के चुनाव में बसपा को 4.78 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार पार्टी इस वोटबैंक को और मजबूत करने में जुट गई है। पार्टी अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह के अलावा प्रदेश प्रभारी शम्सुद्दीन राइन भी राज्य में बैठक लेकर अपनी जीत की तैयारी कर रहे हैं।
दोनों ही सूरत में कांग्रेस के लिए मुश्किल