इस बीमारी की वजह से अस्पताल पहुंचे ‘हरदा’

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीएमआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम को पांव में ब्लड क्लोटिंग की वजह से भर्ती किया गया है। राजधानी देहरादून के सीएमआइ अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भर्ती किया गया है। 24 से 48 घंटे तक के लिए पूर्व सीएम को ऑबजर्वेशन में रखा गया है।
हरीश रावत को पांव में ब्लड क्लोटिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर क्लोटिंग दिल तक पहुंचती है तो खतरा बढ़ सकता है। इसलिये उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। आपको बता दें कि मेडिकल साइंस में इस बीमारी को डीप वेन थ्रोंबोसिस कहा जाता है।
वहीं पूर्व सीएम के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पैर में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद उन्होंने दून अस्पताल में दिखाया। दोबारा सीएमआई अस्पताल में दिखाया तो परीक्षण के लिए चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती किया है।
परिक्षण के नतीजे के बाद ही चिकित्सकों ने पैर दर्द का इलाज शुरू करने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। परिक्षण के बागद ही चिकित्सक उनके दर्द के निवारण की कार्रवार्इ करेंगे।