कोलकाता। गुरुवार से भारत और श्री लंका की टीमें कोलकाता के इडेन गार्डेंस के मैदान पर 3 टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज कर रही है। लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया नौंवी सीरीज में भी फेवरेट नजर आ रही है। इस सीरीज में लंका का डंका बजाने में सबसे आगे होंगे ये 5 खिलाड़ी।
विराट कोहली साल 2016 से ही टेस्ट में बेस्ट परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं। 2016 से अब तक वह 19 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 64 की औसत से 1664 रन हैं। विराट ने इन 19 टेस्ट में 6 शतक और 5 हाफ सेंचुरी बनाई हैं। इतना ही नहीं इन 6 शतकों में से 4 को उन्होंने डबल सेंचुरी में कन्वर्ट किया है। यह उनकी लंबी पारी खेलने की क्षमता बताता है। भारत के इस शीत सत्र में कोहली से एक बार फिर ऐसे ही खेल की उम्मीद है।
चेतेश्वर पुजारा ने 2016 से अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं। पुजारा ने पिछले साल जहां 11 टेस्ट खेलकर 836 रन बनाए थे वहीं इस साल वह सिर्फ 8 टेस्ट में 851 रन जोड़ चुके हैं। इस साल पुजारा 70.91 की औसत से रन बना रहे हैं। इस साल पुजारा अभी तक 3 शतक और 4 हाफ सेंचुरी बना चुके हैं। उन्होंने इस साल एक डबल सेंचुरी भी जड़ी है।
अजिंक्य रहाणे शानदार फॉर्म में होने के बावजूद टीम इंडिया में सीमित ओवरों के मैच में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। टेस्ट टीम के वह उप-कप्तान हैं और इस सीरीज में वह खुद को एक बार साबित करना चाहेंगे। साल 2016-17 में अब तक रहाणे ने 51.73 की एवरेज से 1190 रन बनाए हैं। इन दो सालों में खेले 18 टेस्ट में इस युवा बल्लेबाज ने 3 शतक और 5 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं।
टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले बाएं हाथ स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा भी इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने को बेकरार होंगे। इस साल 7 टेस्ट खेलकर 44 विकेट ले चुके जडेजा ने बैटिंग में 4 फिफ्टी भी जड़ी हैं। उन्हें श्री लंका दौरे पर वनडे और टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया और उसके बाद वह अभी तक सीमित ओवरों में वापस नहीं आ पाए हैं। जड्डू अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर सिलेक्टर्स को सीमित ओवरों में जगह बनाने के लिए प्रभावित करना चाहेंगे।
टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट करियर में 300वें विकेट का पड़ाव हासिल करने से कुल 8 विकेट दूर हैं। उम्मीद है कि पहले टेस्ट में ही वह यह मुकाम हासिल कर लेंगे। इस साल 8 टेस्ट में 44 विकेट ले चुके अश्विन ने अब तक लंका के खिलाफ कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 38 विकेट उनके नाम हैं। उम्मीद है कि वह लंका के खिलाफ विकेटों की फिफ्टी भी पूरी करेंगे और जाडेजा की तरह सीमित ओवर्स में जगह बनाने का अपना दावा एक बार फिर ठोकेंगे।