Breaking NewsUttarakhand

सहसपुर क्षेत्र में आजाद अली के बढ़ते कदम

देहरादून। सहसपुर क्षेत्र समेत पूरे जनपद देहरादून में समाजसेवा कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले जनसेवक आजाद अली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। समाज सेवा के प्रति उनकी लगन एवं उनके द्वारा किये गये जनसेवा के कार्यों ने उन्हें समाज के बीच एक जनप्रिय नेता के रुप में स्थापित किया है।

आजाद अली के बारे में कहा जाता है कि वे बड़े ही दयालु प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। समाजसेवा के कार्यों में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। गरीबों एवं जरुरतमंदों की मदद को वे हमेशा आगे रहते हैं। आजाद अली दूसरों के दुख- दर्द को अपना समझते हैं। वह बताते हैं कि यदि कोई जरुरतमंद और वक्त का मारा उनसे मदद मांगने आता है तो वे खुशी से आगे बढ़कर उसकी मदद करते है।

जनहित के मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने वाले आजाद अली पछवादून क्षेत्र में बनने जा रहे कूड़ा निस्तारण केन्द्र के विरोध में बीते लगभग तीन महीनों से अपने समर्थकों के साथ सिंहनीवाला के निकट धरने पर बैठे हैं।

वे बताते हैं कि उनका उद्देश्य पछवादून समेत मां गंगा की बेटी आसन नदी की रक्षा कर उसे स्वच्छ बनाना है व प्रदूषण से बचाना है। उनके इस अभियान में उन्हें स्थानीय जनता का भी  भरपूर सहयोग मिल रहा है। क्षेत्र की जनता की भारी मांग पर आजाद अली आगामी विधानसभा चुनाव में सहसपुर क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।

सहसपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता के अपार स्नेह ने उन्हें इस क्षेत्र से प्रबल दावेदार के रुप में पेश किया है। उनके पक्ष में बनता माहौल और उनका बढ़ता जनाधार आगामी चुनाव में उनकी जीत के संकेत दे रहा है। राजनीति के जानकार अभी से उनकी जीत तय मान रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button