Ajab-GajabBreaking NewsNational

अचानक खेत में अटक गया किसान का हल, फिर आगे जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान

जहीराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के जहीराबाद में एक किसान को खेत की जुताई करते हुए जमीन के नीचे से सोना और ढेर सारे रत्न मिले हैं। यह कहानी सुनने में फिल्मी लग सकती है लेकिन सच है। इतना ही नहीं किसान को जमीन के अंदर से और भी कई सारे एंटीक्स मिले हैं। ये सभी एंटीक्स सोने, चांदी और तांबे के हैं। येर्रागद्दापल्ली गांव के किसान याकूब अली, फसल की बुआई के लिए अपने खेतों की जुताई कर रहे थे। तभी उन्हें जमीन के नीचे से सोना और ढेर सारे रत्न मिले हैं।

20200606_155623

खेत में जुताई के दौरान याकूब अली का हल किसी चीज से टकराया। फिर उन्होंने यह देखने कि कोशिश की आखिर हल किस चीज से टकराया है, जब याकूब अली ने ठीक तरह से देखा तो वो हक्के-बक्के रह गए। शुरुआत में उन्हें तीन कांसे के बर्तन मिले। जिसमें आभूषण भरे थे। बाद में और भी कई एंटीक्स मिले।

20200606_155551

याकूब अली ने फौरन ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और रेवेन्यू अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। गांववालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वहां पर भीड़ लग गई। सब देखना चाहते थे कि ये कहानी है या सच्चाई?

20200606_155532

पुलिस ने बताया कि अब तक की खुदाई में 25 सोने के सिक्के, गले के आभूषण, अंगूठियां, पारंपरिक बर्तन मिले हैं। जिसे पुरातत्व विभाग के पास भेज दिया गया है। जहां पर एक्सपर्ट यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह आभूषण, सोने के सिक्के, धातु के बर्तन कौन से काल के हैं। जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

20200606_155511

जहीराबाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रास्ते में पड़ता है और औरंगाबाद निजामों की पहली राजधानी हुआ करती थी। दुनिया के सबसे अमीर निजाम यहीं पर रहते थे। कोहिनूर हीरा भी गोलकुंडा की खदानों से निकला था। ऐसा माना जा रहा है कि किसान को जमीन के अंदर जो एंटीक्स मिले हैं, वो निजाम के दौर के हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button