Breaking NewsEntertainment

सनी लियोन ने खोले अपनी जिन्दगी के अहम राज़

मुम्बई। बाॅलीवुड की हाॅट अदाकारा सनी लियोन ने अपनी जिन्दगी के कई अहम राज़ मीडिया के सामने खेलकर रख दिये है, जिनको लेकर सनी के फैंस के बीच और बाॅलीवुड में खूब चर्चाएं की जा रही हैं। सनी लियोन ने कहा कि जब वह 21 वर्ष की थीं, तब भारत आने से पहले ही उन्हें असली नफरत का सामना करना पड़ा। सनी ने कहा कि-बहुत लोगों को गलतफहमी है कि जब मैने भारत आने का फैसला किया तो लोगों ने आलोचना शुरू की। यह सच नहीं है। 21 साल की उम्र में ही मुझे नफरत वाले ईमेल्स मिले लगे थे। इसलिए इसका किसी देश से कोई लेना-देना नहीं है।

सनी ने बताया कि उनकी जीवनी जल्द ही टीवी शो के जरिए सीरीज के रूप में प्रदर्शित होगी। टीवी शो सीरीज का नाम है ‘करेनजीत कौर-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’। इस फिल्म में बताया जाएगा कि कैसे कनाडा की मध्यमवर्गीय परिवार की किरेनजीत कौर नामक युवती पहले एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ती है और फिर यहां से बॉलीवुड का सफर तय करती है।

sunny

सनी लियोन ने बताया कि उनके परिवार ने नकारात्मकता और नफरत से निपटने में उनकी मदद की। माता-पिता, भाई और सभी ने नकारात्मकता के दौर से उबरने में मदद की। सनी ने कहा कि जब आप 21 साल की उम्र में ही देखते हो कि आपके बारे में लोग गलत बातें कर रहे हैं तो इससे हम बुरी तरह प्रभावित होते हैं। 21 साल की उम्र में आलोचनाओं को सुन-सुनकर मैं कमजोर थी और भावनात्मक रूप से टूट गई थी। तीन बच्चों की मां सनी लियोन ने कहा कि वह अपने बच्चों को नफरत से सामना करना सिखाती हैं।

Sunny-Leone

सनी ने कहा-एक मां के रूप में अपने बच्चों को मैं अच्छा इंसान बनाना चाहती हूं, ताकि वे किसी को मानसिक और शारीरिक रूप से चोट नहीं पहुंचाएं। मेरे बच्चे न किसी को धोखा दें न कोई सामान चुराएं। मैं भले उनकी इच्छाओं से सहमत या असहमत हो जाऊं मगर उन्हें जीने की आजादी दूंगी। मैं मां के रूप में चाहती हूं कि मेरे बच्चों को समाज से वो नफरत न मिले, जिसका मुझे सामना करना पड़ा। बता दें कि सनी लियोन और उनके पति डेनियल ने हाल में निशा कौर नामक बच्ची को गोद लिया था। वहीं दंपती के पास सरोगेसी से पदा हुए दो जुड़वा बेटे नोवा और अशर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button