Breaking NewsEntertainment

निर्देशक से नाराज हुए सुपरस्टार, कर दी मूवी के फ्लॉप होने की भविष्यवाणी

एक फिल्म को बनने में कई महीनों तो कई को कई साल लग जाते हैं। 2022 में भी एक ऐसी ही मेगा बजट फिल्म रिलीज हुई, जिससे बनने में तो लंबा समय लगा ही, इसकी रिलीज भी कई बार टलती रही। लेकिन, जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी।

Bollywood News: ऐसा कई फिल्मों के साथ हुआ है, जिन्हें कई-कई बार पोस्टपोन करने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ऐसे में कुछ फिल्मों को इस देरी का नुकसान उठाना पड़ा तो कई ने छप्परफाड़ कमाई की। आज हम आपको 2022 में रिलीज हुई एक ऐसी ही बिग बजट फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी रिलीज को 8 साल में कई बार टाली गई। हालांकि, जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसने छप्परफाड़ कमाई की और कमाई के मामले में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। हम बात कर रहे हैं 2022 में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा’ की, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आए थे, जिसके साथ दोनों की लव स्टोरी की भी शुरुआत हुई।

2014 में अयान मुखर्जी ने किया था ‘ब्रह्मास्त्र’ का ऐलान

अयान मुखर्जी ने सबसे पहले 2014 में अपने इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। लेकिन, 2016 से ही इसके टलने का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन काफी इरिटेट हो गए थे। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी से बुरी तरह नाराज हो गए, जिसकी वजह थी शूटिंग शेड्यूल में लगातार बदलाव। ऐसे में गुस्से में आकर बिग बी ने करण जौहर से यहां तक कह दिया था कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो ‘ब्रह्मास्त्र’ ‘डिजास्टर’ साबित हो सकती है। अमिताभ बच्चन, हमेशा ही अपने शेड्यूल को लेकर अनुशासित रहे हैं और यही वजह थी कि वह फिल्म की शूटिंग रीशेड्यूलिंग से खुश नहीं थे। वहीं उनका ये भी मानना था कि फिल्म में हो रही देरी, दर्शकों के बीच भी इसका क्रेज कम कर सकती है।

लगातार टलती रही फिल्म की रिलीज डेट

Advertisements
Ad 23

पहले फिल्म मेकिंग को लेकर समस्याएं हुईं और फिर रिलीज को लेकर। पहले ये फिल्म 2019 में रिलीज होनी थी, फिर इसे क्रिसमस तक के लिए टाल दिया गया और तभी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी। महामारी के चलते फिर फिल्म की रिलीज डेट टली और सिंतबर 2020 तय की गई। मगर कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे थे, ऐसे में मेकर्स ने दिसंबर 2020 तक के लिए फिल्म की रिलीज डेट फिर टाल दी। मगर हालात नॉर्मल नहीं हुए। फिर फिल्म की रिलीज डेट टली वो भी एक साल के लिए। मेकर्स ने दिसंबर 2021 में फिल्म रिलीज करने का तय किया और इस साल भी फिल्म की रिलीज अटक गई। आखिरकार  सितंबर 2022 में जाकर ये फिल्म रिलीज हो पाई।

ब्रह्मास्त्र में ये कलाकार भी आए नजर

फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों से मिले रिस्पॉन्स को देखकर अमिताभ बच्चन भी बेहद खुश हुए, क्योंकि वह फिल्म में हो रही देरी को लेकर इस बात की उम्मीद छोड़ चुके थे कि इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा’ में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में थे। फिल्म में उन्होंने गुरु अरविंद की भूमिका निभाई थी। उनके अलावा फिल्म में शाहरुख खान, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय जैसे कलाकार भी नजर आए थे। फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 36 करोड़ और दुनियाभर में 75 करोड़ का कलेक्शन किया। धीरे-धीरे फिल्म का क्रेज बढ़ता गया और देखते ही देखते फिल्म ने वर्ल्डवाइड 431 करोड़ की कमाई कर ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button