सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, अब तक 5 जवान शहीद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार (तीन मार्च, 2019) को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। देश के जवान आतंकियों का काम तमाम करने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी बीच, शहीदों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है। सीआरपीएफ के एक और जवान ने रविवार को गंभीर चोटों के आगे दम तोड़ दिया, जो कि शनिवार को जख्मी हुए थे। इन शहीदों में फिलहाल तीन सीआरपीएफ और दो जम्मू-कश्मीर पुलिस के अफसर हैं, जबकि एक नागरिक के भी मारे जाने की खबर रिपोर्ट्स में आई। वहीं, सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों के शव बरामद कर लिए।
वहीं इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद देश और यहां के लोग चिंतित हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी नाकामियों को छिपाने में लगी है। उन्होंने रविवार को पत्रकारों से कहा, “जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश चिंतित है। यह भी बात देशवासियों से छिपी नहीं है कि बीजेपी और खासकर पीएम मोदी कैसे अपनी विफलताओं को हाल के घटनाक्रमों के बीच छिपाने में लगे हैं।”