Breaking NewsEntertainment
सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीमकोर्ट में दी अर्जी, कही ये बात

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उसे गलत तरीके से फंसाया है। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में तब नया मोड़ आया है जब उनके पिता केके सिंह ने पटना में रिया सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
बुधवार को रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। उन्होने कोर्ट में कहा- सुशांत के निधन के बाद से उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस केस में मुंबई पुलिस 50 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती से भी लगभग 9 घंटे पूछताछ की गई थी।