Breaking NewsUttarakhand

सस्पेंस हुआ खत्म: आज से खुलेंगे स्कूल, चलेंगी ये कक्षाएं

देहरादून। उत्तराखंड में स्कूल खोलने को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है। ताज़ा जानकारी के अनुसार राज्य के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए आज से स्कूल खुल जाएंगे। रविवार को खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को यह स्पष्ट करना पड़ा। दरअसल, सोशल मीडिया पर स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद रखने के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक तथाकथित आदेश के कारण दो नवंबर से स्कूल खुलने पर कुहासा गहरा गया था। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई आदेश नहीं है।

दून विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह के बाद मीडिया ने सीएम के सामने यह सवाल उठाया। सीएम ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर एसओपी जारी हो गई है। जिन छात्र-छात्राओं के बोर्ड एग्जाम हैं, पहले उनकी क्लास शुरू होगी। इन बच्चों के अनुभव के आधार पर धीरे-धीरे अन्य बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा।

सीएम के बयान के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि दो नवंबर से ही स्कूल खुलेंगे। एसओपी के तहत यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बच्चों को जबरन स्कूल नहीं भेजा जाएगा। स्कूलों को अभिभावकोें से अनुमति लेनी होगी। प्रदेश सरकार की ओर से छह गज की सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने, मास्क लगाने और स्कूलों को सैनिटाइज करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी
शिक्षा विभाग यह पहले ही साफ कर चुका है कि स्कूलों के खुलने का मतलब यह नहीं है कि दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन पढ़ाई पर रोक रहेगी। सरकार ने कहा है कि ऑनलाइन पढ़ाई और दूरस्थ शिक्षा को तवज्जो जारी रहेगी। सचिव शिक्षा के मुताबिक एसओपी में यह स्प्ष्ट कर दिया गया है।

कॉलेजों में भी जल्द शुरू होगी पढ़ाई
प्रदेश सरकार जल्द ही विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने की भी तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी होने के बाद सरकार पहले चरण में प्रयोगात्मक विषयों की पढ़ाई शुरू कराएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में करीब 70 प्रतिशत कॉलेजों में परीक्षाएं करा ली गई हैं। उम्मीद है कि जल्द उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने को लेकर केंद्र से गाइडलाइन जारी हो जाएगी। बता दें कि प्रदेश में 21 सरकारी विश्वविद्यालय और 472 निजी कालेज हैं।

प्रदेश में हैं 3791 माध्यमिक स्कूल
प्रदेश में राजकीय माध्यमिक विद्यालय 2334, राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय 399, अन्य सरकारी स्कूल 84 और प्राइवेट स्कूल 974 हैं ।

प्रिंसिपल नोडल अधिकारी
प्रदेश के प्रत्येक स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल का नोडल अधिकारी बनाया गया है । मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एसओपी का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ महामारी अधिनियम की संगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल खुलने पर यह बरतनी होगी सावधानी
–  स्कूल में छात्रों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होनी चाहिए।
–  छात्रों के आने और जाने के लिए सभी गेट खुले होने चाहिए।
–  आने और जाने के लिए अलग-अलग लाइन को तीर से चिह्नित करना होगा।
–  स्कूल में ऐसे आयोजन नहीं होंगे, जिनमें शारीरिक दूरी संभव नहीं है।
–  स्कूल परिसर को हर रोज साफ किया जाएगा और दैनिक रिकॉर्ड का रखरखाव किया जाएगा।
–  छात्रों को किसी भी सफाई गतिविधि में शामिल नहीं किया जाएगा।
–  स्कूल खोलने से पहले और छात्रों के जाने के बाद स्कूल सैनिटाइज किए जाएंगे।

विभाग की ओर से स्कूल खोलने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, आज तय समय पर स्कूल खुलेंगे।
– आरके कुंवर, शिक्षा निदेशक

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button