Breaking NewsUttarakhand
देहरादून में देर रात डोली धरती, जानिए कहां था भूकंप का केंद्र
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में रात 12 बजकर एक मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। आरंभिक सूचनाओं में भूकंप का केंद्र जोशी मठ से 44 किलोमीटर की दूरी पर बताया गया है।
लगभग 12.35 पर मसूरी और देहरादून में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई लोग खौफ से अपने घरों से बाहर निकल आए। मसूरी व देहरादून में भी लोगों को घरों की चीजें हिलती हुई दिखीं।
लोगों ने बताया कि झटके महसूस होते ही वो घरों से बाहर निकल आए। हालांकि फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल की नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली।