देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के 32 नए संदिग्धों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। ये सभी हाल-फिलहाल विदेश यात्रा कर लौटे हैं। इनसे पहले जिन 178 संदिग्धों को निगरानी में रखा गया था, उनमें किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। वहीं, बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक संदिग्ध कोरियाई नागरिक का सैंपल जांच के लिए भेजा है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र त्यागी के अनुसार, बुधवार को एक संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा है। संदिग्ध कोरियाई नागरिक है। ये झंडेजी मेले में शामिल होने आए हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। सैंपल की जांच रिपोर्ट आज मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने दक्षिण कोरिया समेत कई देशों के नागरिकों की जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ समय के दौरान जिले में विदेश से लौटे 178 संदिग्धों को आइसोलेट कर उनकी मॉनिटरिंग की गई है। इस दौरान किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले।
विभाग ने अब 32 नए संदिग्ध चिह्नित किए हैं। इन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। डॉ. त्यागी ने बताया कि ये सभी संदिग्ध पिछले कुछ समय के दौरान विदेश यात्रा करके लौटे हैं। अभी तक कुल 10 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच को भेजे थे, जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
सचिवालय में बायोमैट्रिक हाजिरी पर रोक
कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन ने राज्य सचिवालय में बायोमैट्रिक हाजिरी के इस्तेमाल पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है। प्रभारी सचिव (सचिवालय प्रशासन) भूपाल सिंह मनराल ने रोक लगाने और एहतियात बरतने के आदेश जारी किए हैं। सचिवालय में कर्मचारियों के पास हाजिरी लगाने के लिए रजिस्टर और बायोमैट्रिक डिवाइस का विकल्प है।
Advertisements
लेकिन कोरोना वायरस के खौफ के चलते बायोमैट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल नहीं होगा। कहा गया कि सचिवालय के प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों व कर्मचारियों और पास के आफिस के कर्मचारियों को सेनेटाइजर और ग्लब्स उपलब्ध कराएं। उन्होंने साफ सफाई का खास ध्यान रखने और हर शौचालय में हैंड वाश व साबुन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कोरोना को लेकर एनटीसीए ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना वायरस के मामले कई देशों में सामने आ चुके हैं। कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए आने वाले विदेशी पर्यटकों की भी स्थानीय स्तर पर जांच करने को लेकर नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अनुसार जिन जगहों पर विदेशी पर्यटक घूमेंगे, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी।
नौ मार्च को असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल (एआईजी) डॉ. वैभव सी माथुर ने देश के सभी टाइगर रिजर्व को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि चीन, इटली, ईरान, जापान, साउथ कोरिया से आने वाले पर्यटकों पर विशेष निगाह रखी जाए। इनकी जांच के लिए स्वास्थ्य टीम को स्वागती कक्ष, विजिटर रूम, इंटर प्रिटेशन सेंटर पर तैनात रखें, ताकि विदेशी पर्यटकों की जांच पड़ताल हो सके।
विदेशी पर्यटकों की जांच पड़ताल वैसे तो एयरपोर्ट पर ही हो जाती है, लेकिन एहतियातन विदेशी पर्यटक जहां भी घूमें वहां पर उनके स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की जाए। कोरोना वायरस से इस समय विश्व के कई देश प्रभावित हैं। भारत में भी कोरोना के संदिग्ध मिल रहे हैं, ऐसे में सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है।
कोरोना का डर : इंटरनेशनल समिट निरस्त
कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार की ओर से रामनगर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की एडवेंचर समिट को निरस्त कर दिया गया है। तीन दिवसीय यह समिट ढिकुली के रिजॉर्ट में 20 मार्च से प्रस्तावित थी। समिट का मुख्य उद्देश्य कार्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ साहसिक पर्यटन की संभावनाएं तलाशना था।
होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने बताया कि ढिकुली में राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित इस समिट में बीस देशो के 900 प्रतिनिधियों को शामिल होना था। समिट में कुमाऊं मंडल विकास निगम, पर्यटन विभाग, होटल एसोसिएशन के अलावा राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को भी शामिल होना था।
एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने के लिए आयोजित होने वाली इस समिट को देश में कोरोना वायरस के चलते बने माहौल को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से निरस्त कर दिया है। समिट की अगली तिथि राज्य सरकार की ओर से जल्द ही घोषित की जाएगी। वहीं कोरोना को लेकर होटलों की 20 से 30 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो रही हैं।
विभिन्न देशों से पौड़ी लौटे 17 प्रवासी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
दुनियाभर में परेशानी का सबब बने कोरोना वायरस को लेकर पौड़ी जिले का स्वास्थ्य महकमा सर्तक बना हुआ है। विगत दिनों दुनिया के विभिन्न देशों से 17 प्रवासी लोग जिले में लौटे हैं। जिनमें से 12 लोगों का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। शेष पांच लोगों की तलाश की जा रही है। जबकि वायरस को लेकर जिले में अभी तक 24 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।
हालांकि परीक्षण में किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। केंद्र सरकार की ओर से पौड़ी जिले के स्वास्थ्य विभाग को मलेशिया, सिंगापुर, जापान सहित विभिन्न देशों से लौटे 17 लोगों की सूची मिली है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने 12 लोगों को ट्रेस कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया है। इनमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले।