Breaking NewsNational
5 अगस्त को उप-राष्ट्रपति के चुनाव होंगे

नई दिल्ली।चुनाव आयोग ने आज भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 5 अगस्त को उप-राष्ट्रपति का चुनाव कराया जायेगा। चुनाव के लिए अधिसूचना 4 जुलाई को जारी होगी और 18 जुलाई तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। 21 जुलाई नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। जैदी ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो मतदान 5 अगस्त को कराया जायेगा।
मौजूदा उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वह दो बार से इस पद पर हैं। राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और नामांकित सदस्य उप-राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। गौरतलब है कि उप-राष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है। इस समय दोनों सदनों की कुल सदस्य संख्या 790 है लेकिन कुछ सीटें रिक्त हैं।