Breaking NewsEntertainment
बिना मेकअप के ऐसे दिखते हैं शाहरूख

मुम्बई। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान 51 साल के हो चुके हैं। लेकिन फिल्मों में भी वो 25-30 साल के लड़के का किरदार निभाते नजर आते हैं। उनके रोल से उनकी उम्र का पता लगाना थोड़ा मुश्किल लगता है।
हाल ही में शाहरुख, आलिया भट्ट की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। जहां उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसने उनकी उम्र का सारा राज खोलकर रख दिया। रोमांटिक फिल्मों के किंग कहे जाने वाले शाहरुख का हाल देखकर आप भी सन्न रह जाएंगे।
बॉलीवुड में 25 साल का करियर बनाने वाले शाहरुख रात के अंधेरे में पार्टी में पहुंचे। इस दौरान शाहरुख के सफेद बाल और सफेद दाढ़ी दूर से ही चमक रहे थे। वो फोटोग्राफरों से बचने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बच ना सके।
जो तस्वीर सामने आईं उसमें उनकी बढ़ती उम्र का असर साफ दिख रहा है। बिना मेकअप के उनका लुक फिल्मों से काफी अलग लग रहा है। हालांकि आज भी अपनी फिल्मों में शाहरुख भरपूर ऊर्जा भरने की कोशिश करते हैं।
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रहनुमा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। इस फिल्म को फिल्म मेकर इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं।