लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी के नन्हें बच्चों ने लिया पिकनिक का मज़ा, स्वीमिंग पूल में लगाई डूबकी
यह सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए एक महान दिन था, पिकनिक के इन यादगार पलों ने छात्रों और उनके शिक्षकों के बीच के बंधन को मजबूत किया।

देहरादून। जनपद देहरादून के परवल, टीएचडीसी कॉलोनी स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी के द्वारा स्कूल के छोटे बच्चों को पिकनिक पर ले जाया गया एवं उन्हें नये तरह का अनुभव करवाते हुए स्वीमिंग पूल में उतरने का अवसर प्रदान किया गया। बच्चों के प्रति सावधानी बरतते हुए यह कार्य विशेषज्ञों एवं शिक्षकों की निगरानी में किया गया।
गौरतलब है कि बीती 25 मई को सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे के बीच का वक्त लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी के पीजी से कक्षा चार तक के बच्चों ने पिकनिक मनाते हुए भागीरथी रिजॉर्ट में गुजारा। नन्हें बच्चों के लिए ये साल का सबसे प्रतीक्षित एवं मजेदार दिन रहा। भागीरथी रिजॉर्ट ने स्कूली बच्चों को चारों ओर हरियाली और प्रकृति की सुंदरता का अनुभव कराया। इस दौरान छात्र बेहद उत्साहित नजर आये। वहीं रिज़ॉर्ट पहुंचने तक स्कूली बच्चे बस में गाना गाते व मस्ती करते दिखे।
भागीरथी रिज़ॉर्ट पंहुचने पर वहां के कर्मचारियों द्वारा स्कूल के बच्चों व शिक्षकों का स्वागत किया गया, वहीं छात्र रिज़ॉर्ट को देखकर चकित रह गए। बच्चों द्वारा एक स्वादिष्ट नाश्ते के बाद रिसॉर्ट का दौरा किया गया। इस दौरान छात्र उत्साहित थे और पूल के पास खेले जाने वाले व थिरकने वाले डांस नंबरों पर झूमते दिखे। इसके बाद सभी बच्चों ने नहाने की वेशभूषा धारण कर ली और पूल में प्रवेश कर गए। इस दौरान पानी की शीतलता सुकून देने वाली थी। पानी की छींटे सबके चेहरे पर मुस्कान ले आईं, सब अपने बचपन में चले गए।
पिकनिक में पीजी, एलकेजी व यूकेजी क्लास के सबसे छोटे बच्चे, जो पहली बार पूल में उतरे थे, वे सबसे ज्यादा खुश थे। पानी से खेलने में काफी समय बिताने के बाद शिक्षकों को बच्चों को पूल से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। छात्रों के साथ पिकनिक के दौरान यादगार समय व्यतीत करते हुए शिक्षक भी बच्चों की मस्ती में शामिल हो गए।
वहीं हरी घास के लॉन पर छात्रों ने कुछ खेल भी खेले। खेल के दौरान प्रत्येक बच्चे को भाग लेने और खुद का आनंद लेने का अवसर दिया गया। खेल के समय बच्चों के लिए सबसे सुखद समय झूलों, स्लाइडों, मेरी-गो-राउंड, आरी और वसंत जानवरों के साथ रहा।
वहीं ग्रुप फोटोग्राफ टाइम के वक्त छात्रों को क्लिक के लिए मजाकिया चेहरे बनाने के लिए प्रेरित किया। सभी बच्चों ने फिर से उस स्थान पर जाने की इच्छा व्यक्त की। वास्तव में यह सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए एक महान दिन था, पिकनिक के इन यादगार पलों ने छात्रों और उनके शिक्षकों के बीच के बंधन को मजबूत किया। दोपहर 1:30 बजे तक बच्चों और शिक्षकों ने स्कूल में सुरक्षित वापसी की।