मुंबई के लिए घर से हुईं रवाना हुई कंगना रनौत, दफ्तर तोड़ने पहुंची बीएमसी की टीम

चडीगढ़/मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह मुंबई के लिए मंडी में स्थित अपने घर से रवाना हो गई हैं। कंगना ने पहले ही कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आने वाली हैं। कंगना रनौत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी। कंगना को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी दी गई है।
कंगना रनौत घर से निकलते हुए कार में स्पॉट हुईं। उन्होंने येल्लो कलर का आउटफिट पहना था। कंगना अपने घर से पहले चंडीगढ़ पहुंची यहाँ से उन्होंने मुंबई के लिए फ्लाइट ली है।
कंगना का मुंबई जाने से पहले दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है। पहला सैंपल फेल होने की वजह से दूसरा सैंपल लिया गया। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। मंडी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा- कोरोना रनौत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कंगना रनौत ने उन पर आक्रामक टिप्पणी किए जाने के चलते शिवसेना सांसद संजय राउत की आलोचना की है और कहा है कि ‘इससे उनकी मानसिकता पता चलती है।’ कंगना ने अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो मैसेज साझा किया है, जिसमें वह अपनी अभिव्यक्ति की आजादी पर बोलती नजर आ रही हैं।
कंगना ने वीडियो में कहा था- मैं मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए नहीं थकती थी। आप मेरे कोई भी पुराने इंटरव्यू देख लीजिए। आज जब वो सुशांत के लाचार पिता की एफआईआर दर्ज नहीं करते हैं और मेरा स्टेटमेंट नहीं लेते हैं तो इसकी वजह से मैं इसकी निंदा करती हूं। ये मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है।
मैं आपकी भी निंदा करती हूं। आप महाराष्ट्र नहीं हैं। आप ये नहीं कह सकते हैं कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की है। मैं 9 सितंबर को आ रही हूं। आपके लोग कह रहे हैं कि आप लोग मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, आप लोग मुझे मार डालेंगे।
आप लोग मुझे मारिए, क्योंकि इस देश की जो मिट्टी है वो ऐसे ही खून से सींची हुई है। इस देश की जो गरिमा है और अस्मिता है, उसके लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है और हम भी देंगे संजय जी, हमको भी वह कर्ज चुकाना है। मिलते हैं 9 सितंबर को। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।”
वहीं ताज़ा जानकारी के अनुसार मुंबई में बीएमसी की टीम कंगना के पाली हिल्स वाले दफ्तर को तोड़ने पहुंच चुकी है। बीएमसी और मुंबई पुलिस के अधिकारी व पुलिसकर्मी भारी संख्या में कंगना के दफ्तर के बाहर मौजूद हैं। इस दौरान जेसीबी मशीन और अन्य औजार भी मंगवाए गए हैं।