Breaking NewsLifeNational

सर्दियों में तुलसी के पौधे की ऐसे करें देखभाल, नहीं सूखेगा पौधा

How To Grow Tulsi Plant In Winter: सर्दियों में तुलसी के पौधे की अच्छी देखभाल करना जरूरी है। सर्द हवाओं से तुलसी का पौधा सूखने लगता है। इसलिए तुलसी के पौधे को ठंड में बचाए रखने के लिए ये काम जरूर करें।

भारत के ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा मिल जाएगा। घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है। कहा जाता है जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां सुख समृद्धि आती है। कई त्योहारों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। अगर तुलसी का पौधा हरा-भरा बना रहे तो ये लकी होता है। हालांकि सर्दियों में अक्सर तुलसी का पौधा सूखकर मर जाता है। इसकी वजह तुलसी के पौधे की सही देखभाल न करना है। तेज सर्दी में तुलसी का पौधा सूखने लगता है। इसलिए ठंड में तुलसी के पौधे की देखभाल करते वक्त इन बातों का खास ख्याल रखें। आइये जानते हैं विंटर सीजन में तुलसी के पौधे को सूखने, मुरझाने या कमजोर पड़ने से कैसे बचाएं?

ठंड में कैसे करें तुलसी के पौधे की देखभाल

खुले में न रखें- सर्दियों में रात के वक्त पाला पड़ता है, जिसे तुलसी का पौधा बर्दाश्त नहीं कर पाता। इसलिए सर्दियों में तुलसी के पौधे को एकदम खुली जगह पर न रखें। हल्की छांव वाली जगह या घर के अंदर तुलसी के पौधे को रखें। पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे सुबह हल्की धूप जरूर मिले। खिड़की के पास रख दें जिससे रौशनी और हवा मिलती रहे। अगर तुलसी खुले में रखी है तो उसे किसी मोटे कपड़े के ढ़क दें।

ज्यादा खाद पानी से बचाएं- 

Advertisements
Ad 13

सर्दियों में तुलसी के पौधे के ज्यादा पानी और खाद की जरूरत नहीं होती। ठंड में पानी सूखता नहीं है ऐसे में पौधे की जड़ें ज्यादा पानी डालने से गल सकती हैं। दिसंबर से लेकर जनवरी के महीने तक तुलसी के पौधे में किसी भी तरह का खाद या कोई फर्टिलाइजर न डालें।

तुलसी के पौधे की देखभाल के टिप्स- 

तुलसी के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी को पूरी तरह से सूखने के बाद ही पानी डालें। सर्दियों में हफ्ते में 1 बार पौधे की गुड़ाई करें। अगर पौधा बड़ा हो रहा है तो सर्दियों में इसकी कटिंग कर दें। पौधे पर मंजरी निकल रही है तो उसे काट दें। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी और आपका तुलसी का पौधा हरा-भरा बना रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button