Breaking NewsUttarakhand

तलाकशुदा जीजा ने धारदार हथियार से की साले की हत्या

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक युवक की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाकशुदा जीजा ने साले की गर्दन पर धारदार हथियार से दनादन वार कर उसकी हत्या कर दी। बच्चों से नहीं मिलने देने पर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। लहूलुहान युवक खुद को बचाने को दौड़ भी लगाई, लेकिन अत्यधिक खून बहने के कारण वह सड़क पर गिर गया। लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आरोपी की तलाश में देर रात तक पुलिस की दबिश चल रही थी।

सहारनपुर निवासी डिंपल शर्मा चार बच्चों के साथ प्रेमनगर के विंग नंबर सात में किराये के मकान में रहती है। उसका छोटा भाई सुनील कुमार शर्मा उर्फ सोनू विंग नंबर छह में परिवार के साथ रहता था। डिंपल का अपने पति पवन शर्मा निवासी गाजियाबाद से 2015 में तलाक हो गया था। तलाक के बावजूद पवन अक्सर बच्चों से मिलने के बहाने यहां आता था।

मंगलवार को भी पवन शर्मा प्रेमनगर आया था। पवन ने पहले पार्क में खेल रहे बेटे से मुलाकात की और फिर उसे मामा को बुलाने भेजा था। बेटे ने तुरंत घर जाकर मां डिंपल को इसकी जानकारी दी थी। इस पर डिंपल ने भाई सुनील कुमार को फोन कर पवन को समझाने को कहा था। डिंपल का कहना था कि पवन के आने से बच्चाें को दिक्कत होती है।

पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि विंग नंबर सात की गली के बाहर शाम साढे़ पांच बजे के करीब पवन शर्मा और उसके साले सुनील के बीच बहस हुई। इसी दौरान आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर कई वार कर दिए। लहूलुहान सुनील ने बहन के घर की तरफ भागने का प्रयास किया, लेकिन बीच रास्ते में उसकी हिम्मत जवाब दे गई।

सुनील बीच सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। उसे प्रेमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुनील की हत्या की खबर मिलते ही बहन डिंपल रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गई। व्यापारी नेता राजीव पुंज और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश टी पाल, कांग्रेस नेता संग्राम सिंह पुंडीर भी अस्पताल आ गए। सुनील टैक्सी चलाने का काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी को बिलखता छोड़ गया है।

पुलिस का कहना है कि पांच माह पहले भी पवन शर्मा प्रेमनगर आया था। इसी दौरान जीजा और साले सुनील के बीच झगड़ा हुआ था। आरोप है कि पवन ने उस समय साले को देख लेने की धमकी दी थी। जाहिर है कि इस बार आरोपी पूरी तैयारी के साथ आया था और योजनाबद्ध तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

सुनील की हत्या करने के बाद भागते समय आरोपी पवन शर्मा की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कंधों पर बैग लटकाकर भागता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि मेन रोड पर जाने के बाद आरोपी किसी वाहन में सवार होकर फरार हुआ।

भाई सुनील की हत्या से बहन डिंपल सकते में है। एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ सिटी शेखर सुयाल और थाना प्रभारी धर्मेन्द्र रौतेला ने डिंपल शर्मा से अकेले में लंबी बातचीत की है। बातचीत में पुलिस को आरोपी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है। इसी आधार पर पुलिस ने कई टीमों को बाहरी जिलों में भेजा है।

वहीं एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि तलाक के बाद बच्चों से मुलाकात करने का विरोध करने पर सुनील का कत्ल किया गया। पांच साल पहले तलाक के बाद आरोपी अक्सर बच्चाें से मिलने आ जाता था। बहन डिंपल और सुनील इसका विरोध करते थे। आरोपी पवन शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी में जुटी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button