Breaking NewsBusinessNational

Apple की दुनिया में TATA का कदम, बनाएगी iPhone 15 के ये माडल्स

iPhone 15 में यूजर्स को इस बार कई बड़े अपडेट मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बार Apple iPhone 15 में यूजर्स को टाइप C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही इस बार कैमरा सेक्शन में भी बदलाव हो सकता है।

नई दिल्ली। एप्पल लवर्स बेसब्री से आईफोन्स की अपकमिंग सिरीज iPhone 15 का वेट कर रहे हैं। लोगों का ये इंतजार सितंबर मे खत्म होगा। वैसे अभी आईफोन 15 आने में कुछ वक्त है लेकिन इस सिरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि iPhone 15 सिरीज के दो मॉडल्स को कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चर करेगी। iPhone 15 के इन दो मॉडल्स को देश की दिग्गज कंपनी TATA बनाएगी। माना जा रहा है कि टाटा ग्रुप के आने के बाद आईफोन्स की कीमतों में भी कुछ कमी आ सकती है।

आपको बता दें कि Wistron भारत में आईफोन को बनाती थी अब इस कंपनी के भारतीय प्रोडक्शन लाइनअप को टाटा ग्रुप ने खरीद लिया है। Wistron भारत में अपना कारोबार बंद कर सकती  है और अगर ऐसा होता है तो टाटा ग्रुप भारत में iPhone को असेंबल करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा ग्रुप iPhone 15 और iPhone 15 प्लस के कुछ पार्ट्स असेम्बल कर सकता है।

ये कंपनियां बनाती हैं iPhones के मॉडल

आपको  बता दें कि एपल के आईफोन का प्रोडक्शन को अब तक Foxconn, Pegatron, और Luxshare कंपनी देखती थी लेकिन अब इस लिस्ट में टाटा ग्रुप का नाम भी सामिल हो जाएगा। एप्पल फोन्स के प्रोडक्शन का काम सबसे ज्यादा इस समय Foxconn कंपनी के पास है। जबकी दूसरे नंबर पर Pegatron आती है।

iPhone 15 में यूजर्स को इस बार कई बड़े अपडेट मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बार Apple iPhone 15 में यूजर्स को टाइप C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही इस बार कैमरा सेक्शन में भी बदलाव हो सकता है। लीक्स की मानें तो यूजर्स को इस बार बिना बटन वाला आईफोन देखने को मलि सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button