टैक्सी चालकों की मनमानी से हो रही यात्रियों की फ़ज़ीहत
देहरादून। राजधानी देहरादून में टैक्सी चालकों की मनमानी इन दिनों चरम पर है। जिस वजह से यात्रियों की खासी फ़ज़ीहत हो रही है। देहरादून में संचालित होने वाली टैक्सी सर्विस का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है जिस वजह से पर्यटन प्रदेश की राजधानी की छवि भी धूमिल हो रही है ।
गौरतलब है कि नगर के आईएसबीटी और मसूरी टैक्सी स्टैंड पर खड़ी टैक्सियों के चालकों के द्वारा दून आने वाले यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। यही नहीं विरोध करने पर इन टैक्सी चालकों के द्वारा यात्रियों से बदसलूकी कर मारपिटाई भी की जाती है।
यात्रियों के साथ की जाने वाली अभद्रता की शिकायतें अक्सर सुर्ख़ियों में छायी रहती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर टैक्सी चालक शाम ढलते ही शराब के नशे में धुत्त हो जाते हैं और देहरादून के टैक्सी स्टैंड मयखानों में तब्दील हो जाते हैं। नशे में चूर ये टैक्सी चालक पहले तो यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं और मोलभाव करने पर यात्रियों से बदतमीज़ी और मारपिटाई भी करते हैं।
ऐसे में दून में संचालित की जाने वाली ओला कैब के चालक यदि इन सवारियों को अपने वाहन में बिठाकर काम दाम में सुरक्षित पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो इन तथाकथित टैक्सी चालकों के द्वारा ओला कैब के चालकों से भी लड़ाई कर मारपीट की जाती है। इस बारे में ओला कैब के चालकों के द्वारा कई बार पुलिस से लिखित में शिकायत भी की गयी है, बावजूद इसके इन टैक्सी चालकों की मनमानी चरम पर है और देहरादून आने वाले यात्रियों की फ़ज़ीहतें बदस्तूर जारी हैं।