Breaking NewsUttarakhand

टैक्सी चालकों की मनमानी से हो रही यात्रियों की फ़ज़ीहत

देहरादून। राजधानी देहरादून में टैक्सी चालकों की मनमानी इन दिनों चरम पर है। जिस वजह से यात्रियों की खासी फ़ज़ीहत हो रही है। देहरादून में संचालित होने वाली टैक्सी सर्विस का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है जिस वजह से पर्यटन प्रदेश की राजधानी की छवि भी धूमिल हो रही है ।

गौरतलब है कि नगर के आईएसबीटी और मसूरी टैक्सी स्टैंड पर खड़ी टैक्सियों के चालकों के द्वारा दून आने वाले यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। यही नहीं विरोध करने पर इन टैक्सी चालकों के द्वारा यात्रियों से बदसलूकी कर मारपिटाई भी की जाती है।

 

doon-taxi-stand-dehradun-city-dehradun-taxi-services-lc753my

 

यात्रियों के साथ की जाने वाली अभद्रता की शिकायतें अक्सर सुर्ख़ियों में छायी रहती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर टैक्सी चालक शाम ढलते ही शराब के नशे में धुत्त हो जाते हैं और देहरादून के टैक्सी स्टैंड मयखानों में तब्दील हो जाते हैं। नशे में चूर ये टैक्सी चालक पहले तो यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं और मोलभाव करने पर यात्रियों से बदतमीज़ी और मारपिटाई भी करते हैं।

 

olacabs-picture

 

ऐसे में दून में संचालित की जाने वाली ओला कैब के चालक यदि इन सवारियों को अपने वाहन में बिठाकर काम दाम में सुरक्षित पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो इन तथाकथित टैक्सी चालकों के द्वारा ओला कैब के चालकों से भी लड़ाई कर मारपीट की जाती है। इस बारे में ओला कैब के चालकों के द्वारा कई बार पुलिस से लिखित में शिकायत भी की गयी है, बावजूद इसके इन टैक्सी चालकों की मनमानी चरम पर है और देहरादून आने वाले यात्रियों की फ़ज़ीहतें बदस्तूर जारी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button