Breaking NewsNational

टीचर की हैवानियत, केजी के छात्र की फोड़ी आंख

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मासूम छात्र को पीटने का मामला सामने आया है। टीचर की पिटाई से केजी में पढ़ने वाले छात्र की आंख फूट गई। पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल से मामले की शिकायत की तो इलाज कराने का आश्वासन दिया। पिता अपने बेटे को लेकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो वहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की आंख की रोशनी लगभग चली गई है। इसलिए उसको निकालना पड़ेगा। परेशान पिता बच्चे व परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया। उसका कहना है कि आरोपित शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही उसके बच्चे का इलाज कराया जाए।

घटना शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव की है। रामसिंह ने बताया कि उसका सात वर्षीय बेटा लवकुश गांव के उर्मिला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केजी में पढ़ता है। 25 जुलाई को स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर ने उसके बेटे को महज इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि वह अपना नाम नहीं लिख पा रहा था। शिक्षक के हाथ में निब वाला पेन था। पिटाई के समय पेन की निब बच्चे की आंख में घुस गई। उसकी आंख से खून बहने लगा।

रामसिंह ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें स्कूल बुलाया। टीचर और प्रिंसिपल ने कार्रवाई न करने की शर्त पर इलाज करने का भरोसा दिया। सीतापुर अस्पताल भेजा। वहां हालत गंभीर बताते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि आंख निकालनी पड़ेगी। जिसमें काफी ज्यादा खर्च आएगा। ये सुनकर आरोपी टीचर भाग निकला और पैसा न होने के कारण परिवार भी गंभीर हालत मे बच्चे को घर वापस ले आए। रमनसिंह का कहना है कि वह बेटे का इलाज कराने में असमर्थ है।

बुधवार को डीएम ऑफिस पहुंचे, लेकिन अधिकारी नहीं मिले। उसके बाद परिवार बच्चे को लेकर थाने पहुंचा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छात्र को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस जल्द आरोपी टीचर को गिरफ्तार करने की बात कर रही है। एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि बच्चे के परिवार की तरफ से तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button