टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के हाईवोल्टेज मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया है। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को अपने पहले सुपर 4 मुकाबले में 229 रनों से जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 356 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन बना पाई। इस मैच में पहले विराट कोहली और केएल राहुल के बल्ले से शानदार सेंचुरी आईं, जिसके बाद कुलदीप यादव ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को समेट दिया। बता दें कि ये पाकिस्तान के खिलाफ रनों के मामले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है।
कुलदीप यादव ने खोला पंजा
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के 8 विकेट गिरते ही मुकाबला खत्म हो गया क्योंकि नसीम शाह और हारिस रऊफ मैदान पर आने के लिए फिट नहीं थे। कुलदीप यादव के अलावा टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट झटका। पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। वहीं 23-23 रन आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद के बल्ले से निकले। इसके अलावा 10 रन कप्तान बाबर आजम के बल्ले से निकले। इसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 10 रन के निजी स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया।
रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत
बता दें कि रनों के मामले में ये टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इतने बड़े स्कोर मार्जिन से वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को कभी नहीं हराया था। इससे पहले टीम इंडिया ने मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 2008 में 140 रनों की जीत दर्ज की थी। वहीं कोची में 2005 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 87 रन से हराया था।
केएल राहुल और विराट ने किया हमला
भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 357 रन का टारगेट दिया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए। वहीं केएल राहुल 106 गेंदों पर 111 रन बनाकर वापस लौटे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया। बाकी पाकिस्तान के सभी गेंदबाज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए।