टीम इंडिया से जुड़े इन दो लोगों को करना होगा ये काम
नई दिल्ली : राहुल द्रविड़ के भारत ‘ए’ और अंडर-19 टीम का कोच बने रहने के लिए बाद उन्होंने आइपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। द्रविड़ के इस कदम के बाद ये साफतौर पर तय हो गया है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर, फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भी अपनी-आपनी आइपाएल टीम के कोच पदों से इस्तीफा देना होगा। आपको बता दें कि ये दोनों ही कोच आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से जुड़े हुए हैं।
इन दोनों के साथ ही साथ अंडर-19 व भारत ‘ए’ के गेंदबाजी कोच पारस महांब्रे और फिजियोथेरेपिस्ट पैटिक फरहार्ट को भी बीसीसीआइ से अगला करार हासिल करने के लिए अपनी-अपनी आइपीएल टीमों से करार खत्म करना होगा।
बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि बांगर और श्रीधर अभी टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं और जब वह लौटेंगे तो नए करार पर उनसे बातचीत होगी। यह तय है कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों के हिसाब से उन्हें आइपीएल टीमों से करार खत्म करना होगा।