Uttarakhand

तीन महीने से चल रहे आंदोलन की खीज

47016c4f-8565-407a-ad5e-a5c सेलाकुंई में कृषि अनुसंधान केन्द्र में आजाद अली ने कृषि अनुसंधान केन्द्र पर मृतक परिवार के सदस्य को अनुसंधान केन्द्र में नौकरी दिलवायी। वहीं शीषमबाड़ा में नियम विरूद्ध मेयर विनोद चमोली, शासन एवं प्रशासन द्वारा लगाये जा रहे कूड़ा निस्तारण केन्द्र के विरोध में लगभग तीन महीने से चल रहे आंदोलन की खीज में क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर व कई नेतागणों ने आजाद अली व उनके साथियों के विरूद्ध नेशनल हाईवे जाम करने का मुकदमा पंजीकृत किया। जिस पर आजाद अली ने कहा, शासन-प्रशासन अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह की कृत्य कर रहा है। जबकि घटनाक्रम पर ग्रामीणों ने पहले से ही जाम लगाया हुआ था। आजाद अली ने कहा मेरे द्वारा परिजनों व क्षेत्रवासियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का कार्य किया गया। इसमें प्रशासन ने दोगला व्यवहार दिखाते हुये आजाद अली व अन्य कांग्रेसी नेतागणों के साथ मौके पर क्षेत्रीय विधायक से लगाकर कई नेतागण मौजूद थे। आजाद अली ने कहा कि मुकदमे की कार्यवाही आजाद अली व जितने वहां कांग्रेसी नेतागण व कार्यकर्ता थे, सिर्फ उन पर ही कार्यवाही की गयी।

6b5a8ceb-8cd6-45e9-a3e9-d70

deeb42bf-fce9-4b73-b86e-cb8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button