तीन साल तक मां के शव को रखा फ्रिजर में ताकि ले सके पेंशन
कोलकाता। आज जमाना बहुत बदल चुका है और लोग स्वार्थी हो चुके हैं लेकिन क्या कोई इंसान पैसों का इतना लालची हो सकता है कि उसकी खातिर वह अपनी मां के शव को तीन साल तक फ्रीज में ही बंद रखे? मगर कोलकाता में हकीकत में यह ऐसी घटना है, जिससे यह समझा जा सकता है कि अब पैसों के सामने रिश्तों की कोई अहमितय नहीं रह गई है।
दरअसल, कोलकाता में एक शख़्स ने तीन साल से अपनी मां के शव को फ्रीज़र में छुपाकर रखा था ताकि वो उनकी पेंशन हासिल करने के लिए उनके अंगूठे के निशान ले सके। ये सिलसिला 3 साल से चल रहा था। अब महिला का शव एक बंद कमरे के अंदर रखे फ्रीज़र से बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि बेटा काफ़ी समय से बेरोजगार था। पुलिस बेटे के साथ महिला के पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है क्योंकि दोनों मिलकर पेंशन के पैसे निकालते थे। हालांकि, अभी तक महिला की मौत के कारणों का सही पता पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसकी मौत स्वत: हुई थी या फिर किसी ने उसे मारा था।
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला रिटायर्ड एफसीआई अधिकारी थीं, जिन्हें हर महीना 50,000 रुपए पेंशन मिलती थी। कहा ये भी जा रहा है कि साल 2015 में हृदयाघात से उसकी मौत हुई थी। उसकी मौत होने के बाद बेटा सुब्रत अंतिम संस्कार करने के नाम पर मां के शव को अपने घर ले गया और उसे फ्रिज में रख दिया। बीना के शरीर के जिन हिस्सों के सड़ने का डर था उन हिस्सों जैसे किडनी, लीवर इत्यादि को शरीर से अलग करके सुब्रत ने बड़े जार में रख दिया था। पुलिस ने वृद्धा के शव के अलावा कुछ बड़े जार भी कब्जे में लिए हैं।
बेहाला पुलिस के मुताबिक महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तह में पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतने दिनों तक शव को कैसे सुरक्षित रखा गया। दूसरी तरफ, मृतक महिला के पिता ने स्वीकार किया है कि बेटी का शव घर में रखे होने की उन्हें जानकारी थी।पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर महिला की मौत की वजह क्या थी। गौरतलब है कि पेंशन या नौकरी के लिए अपनो के ही जान लेने की यह पहली घटना नहीं है। ऐसी कई घटनाएं समय-समय पर हमारे सामने आती रहती हैं।