टिहरी से पलायन रोकने को प्रशासन ने शुरू की पहल

टिहरी गढ़वाल, (जसवीर मनवाल)। बीते कुछ वर्षों में उत्तराखण्ड में पलायन एक गंभीर समस्या बनकर उभरा है। सूबे का टिहरी जनपद भी इससे अछूता नहीं है। बीेते कुछ सालों में टिहरी से भारी संख्या में पलायन हुआ है। इसी गंभीर समस्या को दूर करने एवं जनपद से पलायन रोकने के लिए अब जिला प्रशासन ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं।
इस मुद्दे पर ‘विनर टाइम्स’ से वार्ता करते हुए टिहरी की ज़िलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन जनपद से पलायन को रोकने के लिये पुरजोर प्रयास कर रहा है। उन्होंने का कि प्रशासन शिक्षा और रोजगार के सुधार के क्षेत्र में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टिहरी से विस्थापित किया जाना था उनके लिये वन विभाग से जमीन मिलने पर जल्दी ही उनको विस्थापित किया जायेगा।
वहीं इस गंभीर मुद्दे पर टिहरी के लोगों कां मानना है कि शिक्षा का अभाव होने के कारण क्षेत्र से पलायन हो रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो पाती है। महिलाओं के लिए रोजगार नहीं हैं, पर्यटन के हालात भी बद्तर है। खेती करने के लिए भी टिहरी में लोगों को जुझना पड़ता है। सिचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है और साथ ही जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है। लोगों का मानना है कि सरकार यदि समुचित सुविधाएं मुहैया कराये तो टिहरी से पलायन रोका जा सकता है।
देखें वीडियोः-
[wonderplugin_gallery id=”36″]