थाने में खड़ी कार में सैर पर निकले थे पुलिस वाले, आगे जो हुआ जानकर रह जायेंगे हैरान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गोमती नगर थाने में लूट का एक केस पहुंचा। थाने के ‘कोतवाल’ ने बिना लिखा-पढ़ी के कार थाने में खड़ी करवा ली। इतना ही नहीं अपने चार पुलिसकर्मियों के साथ उसी कार से एक केस के सिलसिले में लखीमपुर रवाना हो गए।
बुधवार सुबह कार मालिक को जीपीएस में गाड़ी की लोकेशन लखीमपुर में दिखी तो माथा ठनका और कार चोरी होने के शक में तुरंत जीपीएस लॉक कर दिया। फिर क्या था, ‘सैर’ पर निकले पांचों पुलिसकर्मी कार में ही बंद हो गए। पोल खुलने के डर से उन्होंने आनन-फानन में गाड़ी मालिक को फोन लगाया।
काफी मान-मनौव्वल की। तब लॉक खुला और टीम लखनऊ लौट पाई। हालांकि, सोशल मीडिया पर मामला सामने आने पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
अतिरिक्त इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव को निलंबित कर दिया। दबिश पर गए अन्य पुलिसकर्मियों पर जांच बैठा दी। कार बलरामपुर से भाजपा विधायक के करीबी शिक्षक संजय सिंह की थी। संजय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि