हरिद्वार से हुई बाबा साहेब के दिए संविधान और आरक्षण को समाप्त करने की शुरुआत : आकाश आज़ाद
कांग्रेस नेता आकाश आज़ाद ने कहा कि ये बड़े ही अफ़सोस की बात है कि इस गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस समेत अन्य दलों के सभी बड़े- छोटे नेताओं ने साधी चुप्पी साध रखी है।
देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। वहीं निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। निकाय चुनाव को लेकर सियासी दलों के नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी सियासी घमासान के बीच उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आकाश आजाद ने एक बड़ा बयान देकर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आकाश आजाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तराखंड में बाबा साहेब के दिए संविधान और आरक्षण को समाप्त करने की शुरुआत हो चुकी है। इसकी शुरुआत नगर निकाय चुनाव से पूर्व हरिद्वार जनपद से की गई है। उन्होंने कहा कि ये बड़े ही अफ़सोस की बात है कि इस गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस समेत अन्य दलों के सभी छोटे-बड़े नेताओं ने साधी चुप्पी साध रखी है।
आकाश आज़ाद ने आगे कहा कि एक तरफ राहुल गांधी व कांग्रेस के अन्य नेता सबके अधिकारों की रक्षा के लिए जनता के बीच संविधान की प्रति हाथ में थामकर निकले हैं। वहीं दूसरी तरफ नगर निकाय चुनाव में हरिद्वार जिले की एक भी सीट आरक्षित नहीं होने पर किसी कांग्रेसी नेता की चुप्पी नहीं टूटी।
युवा कांग्रेस नेता आकाश आज़ाद ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इसका मतलब यह समझा जाए कि कहीं न कहीं सभी राजनीतिक दलों के स्वर्ण नेता यही चाहते हैं कि आरक्षण खत्म हों और उनके सियासी अवसर बढ़ें?