उत्तराखंड में बड़ा दल बनकर उभरेगी जनता कैबिनेट पार्टी : भावना पांडे

देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में में बड़ा दल बनकर उभरेगी। ये कहना है जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का।
मीडिया को जारी अपने बयान में भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार के कार्यकाल को जल्द ही 5 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं किंतु बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड के हित के लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता आज भी अनेकों समस्याओं से जूझ रही है। पहाड़ों में आज भी लोगों की हालत दयनीय है। जनता के दुखदर्द से सरकार को कोई सरोकार नहीं है। आलम ये है कि उत्तराखंड आज भी विकास की बाट जोह रहा है।
भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में महंगाई, बेरोजगारी और सड़कों की दयनीय हालत जैसी अनेकों समस्याएं सरकार की पोल खोलती नज़र आ रही हैं किंतु चिकना घड़ा बनी इस सरकार पर आमजन की चीत्कार का भी कोई असर नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता बारी-बारी भाजपा व कांग्रेस जैसे छलिया दलों की सरकारों के कामकाज को देख चुकी है। पिछले 20 वर्षों में इन दोनों दलों ने प्रदेश की मासूम जनता को सिर्फ मूर्ख ही बनाया है किंतु राज्य की जनता अब इनके झूठे वायदों से आजिज़ आ चुकी है।
भावना पांडे ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध हुंकार भरते हुए कहा कि भाजपा को उसके कर्मों की सज़ा आगामी विधानसभा चुनाव में जनता देगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब राज्य में परिवर्तन चाहती है। इसी का परिणाम है कि राज्य का आमजन जनता कैबिनेट पार्टी पर विश्वास जता रहा है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। जेसीपी राज्य की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। उन्होंने कहा कि वे आमजन से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही हैं। उन्होंने आशा जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में जेसीपी निश्चित तौर पर भारी मतों से विजयी होकर एक बड़े दल के रूप में उभरेगी और उत्तराखंड में सरकार बनायेगी।