चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों की हुई घोषणा, नरेंद्रनगर महल में आयोजित समारोह में हुआ ऐलान
जोशीमठ में आई दरारों के बावजूद भी लोगों में भगवान बद्रीनाथ के प्रति आस्था विश्वास और उत्साह उतना ही देखने को मिलता है जो पौराणिक काल से चला आ रहा है इसी जोश और उत्साह के साथ भगवान बद्री विशाल के पट खुलने की तिथि पूरे हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी के दिन टिहरी नरेंद्र महल में राज परिवार के द्वारा पूरे मंत्रोचार के साथ समय और तिथि तय की गई। आगामी 27 अप्रैल 2023 को प्रातः7.10 मिनट पर भगवान बद्री विशाल की पट खुलेंगे।
देहरादून। उत्तराखण्ड के पवित्र चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से चारों धामों के खुलने का समय और दिन तय कर दिया गया है। मंदिर कमेटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे, केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. जिसके बाद अब चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इससे पहले बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर महल में आयोजित समारोह में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों की घोषणा पूरे हर्षोल्लास के साथ गई। मंदिर कमेटी के ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बद्रीनाथ धाम को 27 अप्रैल को सुबह 7.10 बजे खोल दिया जाएगा। चार धाम के कपाट पंचाग के गणना के हिसाब से किए जाते हैं। इन तिथियों की जानकारी देने के बाद अब पूरी विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ तय तिथि और शुभ मुहुर्त के साथ कपाट खोले जाएंगे। टिहरी नरेन्द नगर महल में टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह ने भगवान बद्रीनाथ से प्रदेश के लोगों की सुख शांति की प्राथना की है।
नरेंद्रनगर राजमहल में राजपुरोहित पं. कृष्णा प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना कर बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की। यह भी तय हुआ कि भगवान बदरी नारायण के अभिषेक के लिए तिलों का तेल राजमहल में 12 अप्रैल को पिरोया जाएगा। इसी दिन गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा भी डिम्मर गांव स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी।
इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, महाराजा मनुजेंद्र शाह, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राजकुमारी शिरजा शाह, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, स्वामी मुकुंदानंद, विनोद डिमरी, पं.ज्योतिष डिमरी, पं. मोहित सती, पं. अंकित डिमरी, विपुल डिमरी, भाष्कर डिमरी एवं आशुतोष डिमरी आदि मौजूद रहे।