परिजनों ने जताया विरोध तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर दे दी जान

देहरादून। संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 4.30 बजे थाना राजपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कैनाल रोड पर एक युवक व युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उक्त सूचना पर चौकी जाखन व थाना राजपुर से पुलिस बल मौके पर पहुँचा।
मौके पर से पुलिस कर्मियों द्वारा दोनों युवक-युवती को निजी वाहन से नगर के दून अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक की पहचान रिंकू निवासी शेरपुर, बिहारीगढ उम्र 20 वर्ष व मृतका की पहचान नीलम (परिवर्तित नाम) पुत्री मुकेश कुमार ठाकुर निवासी बाडीगाढ, कैनाल रोड देहरादून उम्र 17 वर्ष के रूप में की।
मृतका के परिजनों से पूछताछ करने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि युवक-युवती के बीच विगत एक वर्ष से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। दोनों के परिवारों को यह रिश्ता मंजूर नही था। परिवार वाले इस रिश्ते का हमेशा विरोध करते थे व उनके मिलने पर भी पाबंदी लगा दी गयी थी।
जिस कारण दोनों ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। बहरहाल पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।