Breaking NewsUttarakhand
मौसम विभाग ने जताया अंदेशा, उत्तराखंड के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
देहरादून। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार दोपहर तक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में जहां तेज गर्जना के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश के बीच बर्फबारी के आसार हैं। रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जैसे जिलों में बहुत हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दोपहर और शाम तक कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम के बदले मिजाज के चलते अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री के आसपास रहेगा। दूसरी ओर राजधानी दून में बुधवार को दिनभर चटक धूप रही। देर शाम आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही ठंडी हवाएं भी चलीं। इसके चलते मौसम सुहावना हो गया।