देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी एवं उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने उत्तराखंड के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश आज बुरे दौर से गुज़र रहा है। राज्य की हालत दयनीय बनी हुई है।
यूजेपी अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों एवं मनमानी की वजह से उत्तराखंड की जनता त्रस्त है। रोजगार के अभाव में प्रदेश के युवा पलायन कर रहे हैं। वहीं बेरोजगार युवा सड़कों पर ठोकरें खाने व आंदोलन करने को विवश हैं। यही नहीं प्रदेश में बीजेपी के राज में सरकारी नौकरियों की भर्ती में धांधली भी की जा रही है। उत्तराखंड की जनता भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी है और अब बदलाव चाहती है।
डॉ. वीसी चौहान ने राज्य के क्षेत्रीय दलों को लेकर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता प्रदेश में अब तीसरे विकल्प की तलाश में है। उन्होंने कहा कि तीसरे विकल्प के तौर पर उत्तराखंड क्रांति दल के पास राज्य हित में कुछ करने का अवसर था किंतु वो कुछ कर नहीं पाये। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के क्षेत्रीय दल आजतक ना तो अच्छे लोगों को ही जोड़ पाये और ना ही जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर खुलकर आगे आ पाये।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी एक मजबूत विकल्प के तौर पर प्रदेश में उभरी है। यूजेपी आज प्रमुखता से जनहित के मुद्दों को सामने ला रही है, साथ ही राज्य की आम जनता के हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड के हित के लिए राज्य की जनता को एकजुट होना पड़ेगा और क्षेत्रीय दल उत्तराखंड जनता पार्टी को और मजबूत करना होगा।