Breaking NewsUttarakhand

पूर्व पार्षद अजय सोनकर पर ही है वार्ड की जनता को भरोसा

अजय सोनकर 10 वर्षों तक लगातार (दो बार) वार्ड संख्या 18 (पूर्व में वार्ड संख्या 14) से इंदिरा कालोनी से नगर निगम पार्षद रहे हैं।

देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र से नगर निगम के पूर्व पार्षद अजय सोनकर (घोंचू भाई) जनसेवा के कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं। समाजसेवा के साथ ही वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। फिर चाहे वे क्षेत्र के पार्षद पद पर हों या न हों वे विकास कार्य करवाने की कोशिशों में जुटे रहते हैं।

यदि उनके द्वारा करवाये गए कार्यों की ही बात की जाए तो पार्षद पद पर रहते हुए अजय सोनकर ने अपने वार्ड में अनेक विकास कार्य करवाये हैं। क्षेत्र में सड़कों, खड़ंजों एवं पुश्तों के निर्माण के साथ ही वार्ड में बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए उन्होंने अपनी ओर से बढ़-चढ़कर प्रयास किये। यही वजह है कि आज भी वे वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी व चुक्खुवाला क्षेत्र की जनता के लोकप्रिय नेता बने हुए हैं।

विकास की अपनी इसी कवायद के चलते एवं जन समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने वार्ड के अग्रवाल फर्नीचर के बगल वाली गली में अपनी धनराशि से लोहे का जाल डलवाया। वहीं पद पर न रहते हुए भी वे क्षेत्रवासियों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायत पर जनसमस्याओं के निवारण के लिए राजपुर रोड विधायक खजान दास से अनुरोध किया। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक खजान दास ने वार्ड संख्या 18 में पानी की लाइन का नवीनीकरण, क्षेत्र की गलियों में टाइल लगवाने, सीवर लाइन की मरम्मत व सीसी रोड के निर्माण का कार्य पूर्ण करवाया।

Advertisements
Ad 13

इसके साथ ही अजय सोनकर ने नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा से मिलकर उन्हें अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और राजपुर रोड विधायक खजान दास से निवेदन करके वार्ड में कईं लंबित विकास कार्य करवाए, जिससे स्थानीय लोगों को काफी सुकून मिला। आमजन की तकलीफों पर ध्यान देने के लिए घोंचू भाई ने वार्ड की जनता की ओर से विधायक खजान दास एवं मेयर सुनील उनियाल गामा को धन्यवाद कहा और उनका आभार जताया।

अजय सोनकर का कहना है कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र की जनता अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई पर ज्यादा भरोसा जताती हुई नजर आती है। अपनी तमाम समस्याओं के समाधान के लिए लोग स्थानीय पार्षद के पास न जाकर अजय सोनकर से ही मदद मांगते हैं। बीते दिनों क्षेत्र में पानी की सप्लाई न होने पर कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे सहायता मांगी जिस पर घोंचू भाई ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पानी की सप्लाई को सुचारू करवाया।

ऐसे अनेक मौकों पर वे क्षेत्र की जनता की मदद को आगे आये हैं। यही वजह है कि वे जन-जन के प्रिय नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। यदि उनकी लोकप्रियता की ही बात की जाए तो अजय सोनकर 10 वर्षों तक लगातार (दो बार) वार्ड संख्या 18 (पूर्व में वार्ड संख्या 14) से इंदिरा कालोनी से नगर निगम पार्षद रहे हैं। उनके प्रति स्थानीय लोगों के अपार स्नेह और समर्थन को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि क्षेत्र की जनता पुनः उन्हें अपने पार्षद के रूप में देखना चाहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button