पूर्व पार्षद अजय सोनकर पर ज्यादा भरोसा जताती हुई नजर आती है वार्ड संख्या 18 की जनता

पार्षद पद पर रहते हुए अपने प्रयासों के चलते अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई अपने वार्ड में अनेकों विकास कार्य करवाये हैं। क्षेत्र में सड़कों, खड़ंजों एवं पुश्तों के निर्माण के साथ ही वार्ड में बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए उन्होंने अपनी ओर से बढ़-चढ़कर प्रयास किये हैं। यही वजह है कि आज तक वे वार्ड संख्या 18 इंदिरा कालोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र की जनता के लोकप्रिय नेता बने हुए हैं।
विकास की अपनी इसी कवायद के चलते एवं जन समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने वार्ड के अग्रवाल फर्नीचर के बगल वाली गली में अपनी धनराशि से लोहे का जाल डलवाया। वहीं पद पर न रहते हुए भी वे क्षेत्र वासियों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने कुछ दिनों पूर्व स्थानीय लोगों की शिकायत पर जनसमस्याओं के निवारण के लिए राजपुर रोड विधायक खजान दास से अनुरोध किया। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक खजान दास ने वार्ड संख्या 18 में पानी की लाइन का नवीनीकरण, क्षेत्र की गलियों में टाइल लगवाने व सीसी रोड के निर्माण का कार्य पूर्ण करवाया।
इसके साथ ही अजय सोनकर ने नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा से मिलकर उन्हें अपने वार्ड की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और राजपुर रोड विधायक खजान दास से निवेदन करके वार्ड में कईं लंबित विकास कार्य करवाए, जिससे स्थानीय लोगों को काफी सुकून मिला है। आमजन की तकलीफों पर ध्यान देने के लिए घोंचू भाई ने वार्ड की जनता की ओर से विधायक खजान दास एवं मेयर सुनील उनियाल गामा को धन्यवाद कहा और उनका आभार जताया।
अजय सोनकर का मानना है कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं मौजूदा पार्षद की निष्क्रियता से भी स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर क्षेत्र की जनता अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई पर ज्यादा भरोसा जताती हुई नजर आती है। अपनी तमाम समस्याओं के समाधान के लिए लोग स्थानीय पार्षद के पास न जाकर अजय सोनकर से ही मदद मांगते हैं। अभी हाल ही में पानी की सप्लाई न होने पर कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे सहायता मांगी जिस पर घोंचू भाई ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पानी की सप्लाई को सुचारू करवाया।
ऐसे अनेक मौकों पर वे क्षेत्र की जनता की मदद को आगे आये हैं। यही वजह है कि वे आज जन-जन के प्रिय नेता बन चुके हैं। यदि उनकी लोकप्रियता की ही बात की जाए तो अजय सोनकर 10 वर्षों तक लगातार (दो बार) वार्ड संख्या 18 (पूर्व में वार्ड संख्या 14) से इंदिरा कालोनी से नगर निगम पार्षद रहे हैं। उनके प्रति स्थानीय लोगों के बढ़ते हुए प्यार को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि क्षेत्र की जनता पुनः उन्हें अपने पार्षद के रूप में देखना चाहती है।