मोबाईल फोन में खोये युवक के पैरों में लिपटा ज़हरीला सांप, जानिए आगे क्या हुआ
बूंदी। मोबाइल फोन में खोए रहना 18 वर्षीय युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा है। राजस्थान के बूंदी शहर के बालचंदपाड़ा क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय राजकुमार धोबी मोबाइल में इतना खो गया कि पास से निकल रहे नाग का उसे पता नहीं चला और मोबाइल चलाते-चलाते नाग के उपर पांव रखे जाने से सांप ने उसके पैर पर तीन बार काट लिया। इससे राजकुमार बेहोश होकर वहीं गिर गया।
परिवार के लोग उसे उठाकर तुरंत बूंदी जिला अस्पताल लेकर लाए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बालचंद पाड़ा चौकी इंचार्ज एएसआई सुनील त्यागी जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों से मामले की जानकारी लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
एएसआई सुनील त्यागी ने बताया कि बालचंदपाड़ा निवासी राजकुमार पुत्र राजू लाल जाति धोबी उम्र 18 वर्ष घर के बाहर मोबाइल चला रहा था। मोबाइल चलाते समय सांप पर पैर रख जाने से सांप ने उसे काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।