Breaking NewsUttarakhand

खोखले वायदों से तंग आ चुकी है जनता, अब चाहती है बदलाव: डॉ. चौहान

देहरादून। उत्तराखंड की जनता राज्य सरकार की गलत नीतियों, खोखले दावों एवं झूठे वायदों से तंग आ चुकी है। जनता अब बदलाव चाहती है। यही वजह है कि उत्तराखंड की जागरूक जनता ने राज्य में सत्ता परिवर्तन करने का मन बना लिया है। ये कथन हैं “उत्तराखंड जनता पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान का।

देहरादून स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हैं डॉ. चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बेहद पीड़ा में है। राज्य का प्रत्येक व्यक्ति बहुत तकलीफ़ से गुज़र रहा है। एक तो वैसे ही कोरोना काल की वजह से आज जनता की कमर टूटी हुई है। अभी कोरोना के ज़ख्मों से उभरे भी नहीं थे कि महंगाई ने आम आदमी की जेब पर डाका डालना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा, लगता है कि डबल इंजन की सरकार ने आमजन का चैन-ओ-सुकून छीनने का पूरा मन बना लिया है। आज पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में आम व्यक्ति का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। मगर न राज्य सरकार और न ही केंद्र की सरकार को ही कोई परवाह है।

Advertisements
Ad 13

उन्होंने गंभीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड की ही बात की जाय तो राज्य में बेरोजगारी चरम पर है, जिसको लेकर बेरोजगार युवा बीते लंबे समय से आवाज़ उठा रहे हैं किंतु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं। जबकि चुनावों में वोट मांगते वक्त इसी सरकार (पार्टी) के प्रत्याशियों ने जनता से बड़े-बड़े वायदे किये थे। वही नेता आज सरकार में बड़े पदों पर आसीन हैं मगर जनता से किये वायदों से उनका कोई सरोकार नहीं।

डॉ. चौहान ने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी, गरीबी, बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं जैसी तमाम समस्याएँ मुँहबाहे खड़ी हैं किंतु इनकी सुध लेना ये सरकार मुनासिब नहीं समझती है। यही वजह है कि अब प्रदेश की जनता का इस सरकार से मोहभंग हो चुका है।

उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब जनता का विश्वास खो चुकी इस सरकार को उसके कर्मों का फल मिलेगा। आगामी चुनाव में जनता सबक सिखाएगी और उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन कर जिम्मेदार, कर्मठ और जुझारू “उत्तराखंड जनता पार्टी” को सेवा का अवसर प्रदान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button