राजकीय महाविद्यालय पौखाल का उत्तराखंड विश्विद्यालय टिहरी गढ़वाल के कुलसचिव ने किया औचक निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल। सोमवार दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय टिहरी गढ़वाल के कुलसचिव प्रो. डॉ. एम.एस. पंवार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
कुलसचिव द्वारा सर्वप्रथम परीक्षा कक्ष में जाकर प्राचार्य एवं उड़ान दस्ता के साथ कॉलेज में चल रही 6th सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण किया।
तत्पश्चात प्रो. डॉ. एम.एस. पंवार का प्राचार्य, प्राध्यापकगण व महाविद्यालय परिवार, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं छात्रसंघ पदाधिकारीयों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया।
जिसके पश्चात कुलसचिव द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से संपर्क कर माहविद्यालय से सम्बंधित समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा शीघ्र ही इन समस्याओं को दूर करने का आस्वासन दिया।
इसी क्रम में कुलसचिव महोदय द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.एन. सिंह तथा समस्त स्टाफ द्वारा महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण में किये जा रहे श्रम व योगदान की सराहना की तथा अन्य महाविद्यालयों को पौखाल महाविद्यालय से प्रेरणा लेने की बात कही।
अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापकों ने प्रो. डॉ. एम.एस. पंवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बी.आर. भद्री, डॉ. संजीव प्रसाद भट्ट, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. सन्तोषी के अलावा कर्मचारीवर्ग राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कुसुम, रोशन, अनिल, गंभीर एवँ महाविद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित थे।