पानी की किल्लत से जूझ रहे चक्कीटोला वासी, जल संस्थान नहीं ले रहा कोई सुध
देहरादून। राजधानी देहरादून के जीएमएस रोड, चक्कीटोला निवासी पिछले काफी दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। कईं बार जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई परिणाम स्वरूप समस्या जस की तस बनी हुई है और क्षेत्रीय निवासी बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले लगभग एक सप्ताह से जीएमएस रोड, चक्कीटोला निवासी पानी की समस्या से परेशान हैं। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से इलाके में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं है। गर्मियों के मौसम में ये किल्लत निरन्तर जारी रही।
वहीं अब बरसात के दिनों में क्षेत्र में बिल्कुल भी पानी नहीं आ रहा है। स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत कईं बार जल संस्थान के पित्थुवाल स्थित कार्यालय में जाकर की, किन्तु विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। फलस्वरूप आज भी क्षेत्र वासियों के हलक सूखे और बर्तन सूने पड़े हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कईं मर्तबा शिकायत के बावजूद भी न कोई अधिकारी और न ही कोई कर्मचारी क्षेत्र में समस्या की सुध लेने आया। जिस वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मामले का संज्ञान लेकर समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है।