Breaking NewsUttarakhand

नदी में आई बाढ़ में बह गया रास्ता, लोगों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

देहरादून। जनपद देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में हो रही बारिश ने कई जगहों पर क़हर बरपाया है। पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह जहां भू-कटाव व भूस्खलन की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं नदी, नालों और गदेरों में आई बाढ़ के कारण जलस्तर बढ़ गया है।

ऐसा ही एक मंज़र देहरादून के आरकेडिया क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। आरकेडिया के वार्ड संख्या 93 में बडोवाला से होकर बहने वाली आसन नदी पर बने मुक्तिधाम का रास्ता बारिश के कारण आई बाढ़ में टूटकर बह गया है।

मुक्तिधाम का रास्ता टूटने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहाँ पर अधिकतर रास्ता प्रॉपर्टी डीलरों व भूमाफियों के द्वारा दबा दिया गया है। रास्ता संकरा होने के कारण लोगों को नदी के किनारे बने पुश्ते से गुजरना पड़ता है। वहीं भारी बरसात होने के कारण आयी बाढ़ में ये पुश्ता भी ढह गया है।

पुश्ता ढह जाने के बाद अब आसपास के लोगों का यहाँ से गुजरना भी मुश्किल व खतरनाक हो गया है। क्षेत्र वासियों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस स्थान की सुध ली जाए एवं उक्त मार्ग को दुरुस्त किया जाए, जिससे आमजन को थोड़ी राहत मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button