Breaking NewsSports

टीम इंडिया में होने जा रही है नई एंट्री, किसका होगा पत्ता साफ?

ध्रुव जुरेल ने भारत ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार पारी खेली। इसके बाद उनके पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में खेलने की संभावना नजर आने लगी है।

Dhruv Jurel in Australia : भले ही 8 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही हो, लेकिन अभी से सभी का फोकस बार्डर गावस्कर सीरीज में हो गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। इस मैच में जब भारतीय टीम उतरेगी तो कुछ ऐसे बदलाव नजर आ सकते हैं, जो आपको चौंका सकते हैं। इससे पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमें आमने सामने हैं, जहां अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल फ्लॉप रहे, लेकिन ध्रुव जुरेल ने मीडिल आर्डर में आकर अपना काम कर दिया। इसके बाद अब संभावना है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना सकते हैं।

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए मैच में जुरेल ने खेली शानदार पारी 

भारत ए की ओर से खेलते हुए ध्रुव जुरेल ने आज ही 186 बॉल पर 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान दो छक्के और 6 चौके लगाए। ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया संकट में थी। टॉप आर्डर ध्वस्त हो चुका था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंन सूझबूझ से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इसी के बाद संभावना बन रही है कि वे पहला टेस्ट खेल सकते हैं।

सरफराज खान को होना पड़ सकता है बाहर

Advertisements
Ad 13

ऐसा नहीं है कि ध्रुव जुरेल आएंगे तो ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा। दरअसल माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग करने आ सकते हैं, ऐसे में ध्रुव जुरेल नंबर 6 पर खेलने आ सकते हैं। यानी की सरफराज खान को हो सकता है कि बाहर बैठना पड़े। वैसे भी सरफराज खान के साथ ये होता ही आया है और फिर हो जाएगा तो कौन सी नई बात होगी।

ध्रुव जुरेल का अब तक का टेस्ट करियर

ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए तीन टेस्ट मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए हैं। उनके नाम एक अर्धशतक है। खास बात ये है कि उनका औसत 63.33 का है और वे 53.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। जुरेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं थे, लिहाजा उन पर कोई प्रेशर भी नहीं होगा। ये दांव अगर काम कर गया तो टीम इंडिया पहले ही मैच में विरोधी टीम पर भारी पड़ सकती है। देखना होगा कि जुरेल को लेकर टीम इंडिया मैनेजमेंट क्या फैसला करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button