उत्तराखंड में मिल सकती है गर्मी से राहत, इन तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड में आज से मौसम में बदलाव के आसार हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क रहने के बाद गुरुवार को बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दो जुलाई के लिए पहाड़ी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के पांच दिनी पूर्वानुमान के मुताबिक, दो जुलाई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। टिहरी, चम्पावत, पिथौरागढ़, में भी भारी बारिश के आसार हैं। यहां कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में 50 से साठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की आशंका भी जताई गई है। तीन और चार जुलाई को नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, दो जुलाई को मौसम का मिजाज बिगड़ने की सूरत में पहाड़ी क्षेत्रों में लोग सतर्कता बरतें।
सबसे गर्म रहा खानपुर
दून समेत कई शहरों में लोग बुधवार को गर्मी से बेहाल रहे। देहरादून में अधिकतम तापमान 37.6, कालसी में 36.2, मसूरी में 26.8, रायवाला में 36.7, चिन्यालीसौड़ में 35.7, मोरी में 35.7, उत्तरकाशी में 36.9, भगवानपुर में 39.5, खानपुर में 39.7, पंतनगर में 37.2, भिकियासैंण में 32.5, बागेश्वर में 37, गौचर में 34.5, टनकपुर में 36.9, हल्द्वानी में 35, रामनगर में 35.9, कोटद्वार में 36.4, सतपुली में 35.6, जौलजीबी में 36.4, अगस्त्यमुनि में 34, रुद्रप्रयाग में 33.5, नरेंद्रनगर में 32.2, बाजपुर में 37.5 और काशीपुर में 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
दून में अधिकतम तापमान जून के उच्चस्तर पर पहुंचा
दून में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री तक चला गया, जो सामान्य से छह डिग्री ऊपर रहा। न्यूनतम तापमान भी 25.4 डिग्री के साथ सामान्य से दो डिग्री ऊपर रहा। अधिकतम तापमान जून महीने का उच्च स्तर रहा और पिछले तीन साल में जून का अब तक का अधिकतम तापमान भी है। 48 घंटे में यहां तापमान में छह से सात डिग्री की बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रह सकता है। हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान नीचे गिर सकता है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, दून में दो जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। तीन, चार, पांच और छह को हल्की बारिश संभव है।