उत्तराखंड में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ है। फिलहाल भारी वर्षा का क्रम थमा हुआ है। कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई है। शनिवार को देहरादून सहित अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना रहा। वहीं चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात सुचारू है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। हालांकि, शनिवार और रविवार को प्रदेश में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। इस बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार व रविवार को मुख्यत: आसमान साफ रहने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद सोमवार व मंगलवार को प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।