Breaking NewsNational
पांवटा साहिब के इन इलाकों में होगा शटडाउन, ये है वजह

पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब समेत कई इलाकों में शनिवार को आकस्मिक रूप से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। ये शटडाउन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान गोंडपुर के 132 केवी सब स्टेशन में मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
वहीं शटडाउन की वजह से हिमाचल के पांवटा साहिब समेत बद्रीपुर, यमुना विहार कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, केदारपुर, पतलिओं, तारूवाला, इंडस्ट्रीयल एरिया गोंडपुर, निहालगढ़, हीरपुर, सूर्या कॉलोनी, शुभखेड़ा, कुंजा-मत्रालियों, रामपुर घाट, शिवपुर, नवादा, आईआईएम एवँ रामपुर घाट के सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उक्त जानकारी एचपी एसईबीएल पांवटा साहिब के सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने मीडिया को दी।